IPL 2019: स्टेडियम में बैठे दर्शकों को कैच पकड़ने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये और कार
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च से होगा। देश में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी इस लीग के 17 मैचों के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है। लेकिन अगर आप IPL 2019 के मैचों का टिकट खरीद चुके हैं तो आपके लिए हम बहुत बड़ी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, BCCI ने IPL 2019 में 'हैरियर फैन कैच' प्रतियोगिता की घोषणा की है। आइये जानते हैं क्या है ये प्रतियोगिता।
जानिए क्या है 'हैरियर फैन कैच' प्रतियोगिता
'हैरियर फैन कैच' प्रतियोगिता के तहत दर्शक दीर्घा में हर मैच में एक हाथ से कैच लेने वाले दर्शक को एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही जो कैच पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन आंका जाएगा, उस कैच लेने वाले दर्शक को टाटा SUV दी जाएगी। BCCI ने सोमवार को IPL के ऑफिशियल पार्टनर टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर SUV को IPL 2019 का लीड ब्रांड घोषित किया और साथ ही 'हैरियर फैन कैच' प्रतियोगिता की भी घोषणा की।
IPL होगा अब और भी रोमांचित
BCCI के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, "हैरियर को IPL के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार में शामिल किया जा रहा है। एक हाथ से सिक्स पर कैच लेने वाले फैन को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही सबसे पसंदीदा कैच लेने वाले एक फैन को सीज़न के अंत में लक्ज़री SUV हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा।" IPL 2019 को और रोमांचित बनाने के लिए BCCI ने इस प्रतियोगिता का आगाज़ किया है।
23 मार्च से होगा IPL के 12वें सीज़न का आगाज़
IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। देश में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ही ऐलान हुआ है। IPL 2019 का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।