Page Loader
IPL 2019 Match 35: KKR और RCB में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 35: KKR और RCB में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

Apr 18, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का 35वां मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 19 अप्रैल को रात 08:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब पिछली बार बैंगलोर में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो KKR ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में RCB घर में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

जानकारी

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

KKR और RCB के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें कोलकाता, RCB से काफी आगे है, दोनों टीमों ने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच KKR ने जीते हैं, तो सिर्फ 9 मैचों में ही RCB को जीत मिली है।

बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़ी है KKR की सबसे बड़ी ताकत

बल्लेबाज़ी में सुनील नारेन और रॉबिन उथप्पा की फॉर्म KKR की सबसे बड़ी चिंता है। वैसे, RCB के खिलाफ नारेन का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। इस मैच में भी नारेन और क्रिस लिन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा, चार नंबर पर नितीश राणा और पांच नंबर पर कप्तान दिनेश कार्तिक का खेलना तय है। इसके बाद शुभमन गिल और आंद्रे रसेल एक बार फिर फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं।

जानकारी

एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है कुलदीप, चावला और सुनील नारेन की तिकड़ी

इस साल भी KKR की गेंदबाज़ी की मज़बूत कड़ी कुलदीप यादव, पीयुष चावला और सुनील नारेन की तिकड़ी है। इस मैच में भी KKR तीन स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नी के ज़िम्मे रहेगी।

प्लेइंग इलेवन

हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है मौका

कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर एबी डिविलियर्स, चार नंबर पर मार्कस स्टोइनिस और पांच नंबर पर मोईन अली का खेलना तय है। पिछले मैच में RCB तीन ओवरसीज़ खिलाड़ियों के साथ ही उतरी थी। ऐसे 6 नंबर पर इस मैच में अक्शदीप नाथ की जगह साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है। वहीं सात नंबर पर पवन नेगी फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं।

व्यक्तिगत

कुलवंत खेजरोलिया को मिल सकता है मौका

इस सीज़न में उमेश यादव ने काफी औसत गेंदबाज़ी की है। ऐसे में उनकी जगह कुलवंत खेजरोलिया को मौका मिल सकता है। खेजरोलिया, स्पीड स्टार नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के साथ अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। स्पिन की ज़िम्मेदारी चहल पर रहेगी।

प्लेइंग इलेवन

KKR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयुष चावला, हैरी गर्नी और प्रसिद्ध कृष्णा। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, हेनरिक क्लासेन, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज।

Dream XI

KKR बनाम RCB: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- क्रिस लिन, नितीश राणा, विराट कोहली (उप-कप्तान) और क्रिस लिन। विकेटकीपर- पार्थिव पटेल। 3 ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, सुनील नारेन और मोईन अली। गेंदबाज़- नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।