IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स में कौन है ज़्यादा मज़बूत
IPL 2019 का 10वां मैच शनिवार, 30 मार्च को रात 08:00 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। IPL के पिछले 11 सीज़न में दो बार इस लीग का खिताब जीत चुकी KKR इस बार भी काफी मज़बूत लग रही है। वहीं अभी तक इस लीग के खिताब से महरूम रहने वाली दिल्ली भी इस सीज़न में काफी संतुलित दिख रही है। आइए दोनों टीमों की तुलना करके जानते हैं कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली की टीम शिखर धवन के आने से काफी मज़बूत हुई है। DC में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में वर्ल्ड क्लास टी-20 बल्लेबाज़ हैं। साथ ही दिल्ली के पास बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी भी हैं। वहीं KKR की टीम में इस साल भी मिडिल ऑर्डर टीम की समस्या लग रहा है। इस सीज़न में भी KKR में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कार्तिक, रसेल, उथप्पा और क्रिस लिन पर रहेगा।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2019 में DC के पास क्रिस मॉरिस, कीमो पॉल, रदरफोर्ड, अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं। IPL के 12वें सीज़न के लिए दिल्ली टीम प्रबंधन ने बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों को शामिल कर टीम को संतुलित बनाने में विशेष ध्यान दिया है। वहीं KKR की टीम में आंद्रे रलेस, ब्राथवेट और सुनील नारेन के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। ऑलराउंडर की तुलना में KKR, दिल्ली से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में DC के पास संदीप, अमित मिश्रा, अक्षर, तेवतिया और जयंत जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में कुलदीप, चावला और नारेन मेन स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL के 12वें सीज़न के लिए DC में कगीसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, ईशांत शर्मा और आवेश खान के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। टीम में बेहतरीन विदेशी और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। दोनों ही टीमों में शानदार तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर भी हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में DC, कोलकाता से आगे नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
DC और KKR के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, DC से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैचों में KKR ने जहां 13 बार बाज़ी मारी है। वहीं DC को 8 मैच में जीत मिली है।