Page Loader
IPL 2019 Match 1: CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 1: CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

Mar 22, 2019
07:16 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का पहला मैच शनिवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई में रात 08:00 बजे से खेला जाएगा। यह पांचवा मौका है जब CSK इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। RCB ने इससे पहले 2 बार इस लीग का पहला मैच खेला है और दोनों ही मैचों में उसे हार मिली है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

आंकड़े

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

IPL में ये दोनों टीमें अब तक 22 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 14 बार चेन्नई को जीत मिली है, तो वहीं 7 बार RCB ने बाज़ी मारी है। एक मैच को कोई नतीजा नहीं रहा है। अगर चेन्नई में इन दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें 6 बार चेन्नई को जीत मिली है और सिर्फ एक मैच RCB ने जीता है। IPL 2019 में बल्लेबाज़ी दोनों टीमों की सबसे मज़बूत कड़ी है।

IPL 2019

पूरे सीज़न में चार नंबर पर खेलेंगे धोनी

IPL के 12वें सीज़न में भी CSK, अंबाती रायडू और शेन वाटसन से पारी की शुरूआत करा सकती है। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी सुरेश रैना खेलते नज़र आएंगे। इस साल कप्तान एम एस धोनी चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। पांच नंबर पर सैम बिलिंग्स को मौका मिल सकता है। केदार जाधव 6 नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। सात नंबर पर दो बार के पर्पल कैप विजेता ड्वेन ब्रावो ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

CSK

विली, चहर और जडेजा के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगीड़ी मांसपेशियों में खिचांव के कारण IPL 2019 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पहले मैच में डेविड विली CSK के मेन गेंदबाज़ होंगे। पिछले साल 10 विकेट लेने वाले दीपक चहर दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में रविंद्र जडेजा का खेलना तय है। जडेजा ने IPL 2018 में 11 विकेट लिए थे। जडेजा के साथ अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।

बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़ी है RCB की सबसे मज़बूत कड़ी

RCB के लिए कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल इस मैच में पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर इस साल वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। चार नंबर पर डिविलियर्स का खेलना तय है। पांच नंबर पर हरफमनौला खिलाड़ी शिवम दुबे अपना जलवा बिखेर सकते हैं। 6 नंबर पर गुरकीरत सिंह मान और सात नंबर पर कीवी ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम खेलते नज़र आ सकते हैं।

RCB

उमेश यादव, साउथी और चहल के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

IPL 2019 में 14 मैचों में 20 विकेट लेने वाले उमेश यादव एक बार फिर RCB के मेन गेंदबाज़ होंगे। टिम साउथी इस सीज़न में दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। साउथी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में युजवेंद्र चहल का खेलना तय है। वहीं 16 वर्षीय प्रयास रे बर्मन भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। वैसे टीम में वॉशिंग्टन सुंदर भी हैं, लेकिन टीम प्रबंधन बर्मन को मौका दे सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और डेविड विली। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, टिम साउथी, युजवेंद्र चहल और प्रयास रे बर्मन।

Dream XI

CSK बनाम RCB: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सैम बिलिंग्स और शिमरन हेटमायर। विकेटकीपर- एम एस धोनी। 2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (उप-कप्तान) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम। 3 तेज़ गेंदबाज़- उमेश यादव, डेविड विली और दीपक चहर । 1 स्पिनर- युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।