पाकिस्तान पहुंची 'भारतीय' कबड्डी टीम, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन को नहीं पता कौन हैं वो लोग
क्या है खबर?
कबड्डी का वर्ल्ड चैंपियनशिप पहली बार पाकिस्तान में खेला जाना है और उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी वाघा बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच चुुकी है।
हालांकि, भारतीय ओलंपिक संघ के साथ अमेचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) को भी नहीं पता है कि यह टीम कैसे वहां पहुंची है।
संघ और स्पोर्ट्स फेडरेशन ने किसी भी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है।
बयान
पाकिस्तान पहुंची टीम ऑफिशियल नहीं- बत्रा
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के चीफ नरेन्द्र बत्रा ने कहा कि जो भी टीम पाकिस्तान पहुंची है वह ऑफिशियल नहीं है और वे भारत का नाम नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "IOA ने किसी को इजाजत नहीं दी और ना ही फेडरेशन ने किसी को भेजा है तो मुझे नहीं पता कि कौन से लोग वहां गए हैं। कबड्डी फेडरेशन ने कंफर्म किया है कि उन्होंने किसी को नहीं भेजा।"
बयान
बिना इज़ाजत के नहीं इस्तेमाल कर सकते भारत का नाम
बत्रा ने आगे कहा कि जब तक उनकी मेंबर यूनिट टीम को इज़ाजत नहीं देती, तब तक वे भारत का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "इस चीज को IOA और सरकार के तहत लाया जाता है और उसके बाद ही भारत के नाम का इस्तेमाल हो सकता है।"
ये मामला सामने आने के बाद अब इस खिलाड़ियों के खिलाफ करवाई की जा सकती है।
मामला
क्या पाकिस्तान पहुंची है नकली भारतीय टीम?
किसी भी टीम को विदेश में किसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपने स्पोर्ट्स फेडरेशन से अनुमति लेनी होती है।
भारत की एक टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है, लेकिन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने तो किसी भी टीम को वहां जाने की अनुमति ही नहीं दी है।
बिना अनुमति के कोई टीम पाकिस्तान पहुंच गई है और खुद को भारतीय टीम बता रही है तो क्या यह नकली भारतीय टीम है?
सफाई
वीजा देने में हमारा कोई रोल नहीं- किरण रिजिजू
खेलमंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि किसी भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने आगे कहा, "किसी ने भी किसी कबड्डी खिलाड़ी को पाकिस्तान जाने की इज़ाजत नहीं दी है। वीजा देना किसी देश का संप्रभु अधिकार है और इसमें हमारा कोई रोल नहीं है। हम कबड्डी फेडरेशन से बात करेंगे कि क्या यह दौरा बताकर किया गया अथवा नहीं।"
वर्ल्ड चैंपियनशिप
10 देश लेगें चैंपियनशिप में हिस्सा
वर्ल्ड चैंपियनशिप के आयोजकों के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कुल 10 देश हिस्सा लेने वाले हैं।
पाकिस्तान के तीन शहरों में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 24 मुकाबले खेले जाने हैं।
इस बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता टीम को 1 करोड़ रूपये और और उपविजेता को 75 लाख रूपये ईनाम के रूप में मिलेंगे।
पिछले पांच बार इस चैंपियनशिप का आयोजन भारत में हुआ था।