अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: किसी एक मैदान पर तीनों प्रारूप में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम से शुभमन गिल ने शतक लगाया।
वह इस मैदान पर तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।
इस बीच किसी एक मैदान पर वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शुभमन गिल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
गिल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सभी प्रारूप में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 68.66 की औसत के साथ 412 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 128 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक लगाए।
गिल ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में टी-20 मैच में शतक लगाया था।
उन्होंने अहमदाबाद में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 128 रन की पारी खेली थी।
#2
क्विंटन डिकॉक (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के क्विंटन डिकॉक को सेंचुरियन का सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम खूब रास आता है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सेंचुरियन में 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 57.26 की औसत के साथ 1,489 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं।
डिकॉक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना इकलौता शतक इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ (2023 में) लगाया था।
वह यहां पर टेस्ट में एक शतक और वनडे में 4 शतक लगा चुके हैं।
#3
बाबर आजम (नेशनल स्टेडियम, कराची)
बाबर आजम को घरेलू मैदानों पर बल्लेबाजी करना पसंद है और कराची के नेशनल स्टेडियम में उन्होंने 25 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 60.82 की औसत से 1,703 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस मैदान पर कुल 6 शतक भी लगाए हैं।
बाबर ने कराची में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक (बनाम इंग्लैंड, 2022) लगाया है।
वहीं, वनडे में उन्होंने यहां पर 2 शतक और टेस्ट में 3 शतक लगाए हुए हैं।
#4
डेविड वार्नर (एडिलेड ओवल, एडिलेड)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एडिलेड ओवल में सभी प्रारूप को मिलाकर 7 शतकों की मदद से 1,865 रन बनाए थे।
पूर्व सलामी बल्लेबाज का इस मैदान पर बल्लेबाजी औसत 64.31 का रहा था।
वार्नर ने एडिलेड में टेस्ट में 4 शतक, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक और वनडे में 2 शतक लगाए थे।
उन्होंने टेस्ट में नाबाद 335 रन (बनाम पाकिस्तान, 2019) की पारी भी इसी मैदान पर खेली थी।
#5
फाफ डु प्लेसिस (वांडरर्स, जोहान्सबर्ग)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में तीनों प्रारूप में शतक जड़ चुके थे।
उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में भारत (2013) और ऑस्ट्रेलिया (2018) के खिलाफ एक-एक शतक लगाए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने यहां इकलौता शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में लगाया था।
वह जोहान्सबर्ग में वनडे प्रारूप में 2 शतक लगा चुके थे।
डु प्लेसिस ने वांडरर्स में 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,090 रन बनाए थे।