Page Loader
क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में है आतंरिक कलह? वायरल हुई मसूद और अफरीदी की वीडियो क्लिप
पाकिस्तान क्रिकेट में आंतरिक कलह की बात आई सामने (तस्वीर: एक्स/@AmeerHamzaAsif)

क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में है आतंरिक कलह? वायरल हुई मसूद और अफरीदी की वीडियो क्लिप

Aug 26, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान टीम को 10 विकेट से हार मिली। यह पहली बार था जब पाकिस्तान टेस्ट में बांग्लादेश से हारा। इस हार के बाद टीम में आतंरिक कलह की भी बात सामने आ रही है। इसको लेकर कप्तान शान मसूद और गेंबदाज शाहीन अफरीदी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।

क्लिप

वीडियो क्लिप पर क्यों हो रही चर्चा?

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर मसूद और अफरीदी की एक क्लिप वायरल हो रही है। उसमें मैदान पर उतरने से पहले जब कप्तान मसूद अफरीदी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बोलते हैं तो उसी समय अफरीदी उनका हाथ कंधे से हटाने का प्रयास करते हैं। इस क्लिप के वायरल होने के बाद चर्चा हो रही है कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं है और खिलाड़ियों के गुट बने हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मसूद और अफरीदी का वीडियो

कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार बदले गए कप्तान

पाकिस्तान के लिए पिछला कुछ समय उतार-चढ़ाव वाला रहा है। वनडे विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद से बाबर आजम ने सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद मसूद को टेस्ट और अफरीदी को टी-20 की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के कप्तान अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया और फिर से बाबर को कप्तान बना दिया, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई।