टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड
पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज मंगलवार को एक शानदार परिणाम के साथ समाप्त हुई। मेहमानों ने पाकिस्तान को अंतिम टेस्ट में आठ विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर किसी टीम ने क्लीन स्वीप करके हराया है। इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरते हुए कई रिकॉर्ड कायम किए।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता तीसरा टेस्ट मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लैंड ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' हैरी ब्रूक (111) के शतक की बदौलत 354 रन बनाए। युवा इंग्लिश स्पिनर रेहान अहमद की फिरकी में उलझकर पाकिस्तान पहली पारी में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिससे इंग्लैंड को 167 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 170 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैरी ब्रूक ने हर मैच में जमाया शतक
23 साल के स्टार बल्लेबाज ब्रूक ने कराची टेस्ट की पहली पारी में अपना तीसरा टेस्ट शतक (111) जड़ा। उन्होंने अपने करियर के केवल चौथे टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया है। ब्रूक तीन या उससे अधिक मैचों की विदेशी टेस्ट सीरीज के सभी टेस्ट मैचों में शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेरिल मिशेल ने इसी साल यह उपलब्धि हासिल की थी।
ब्रूक के नाम एक और रिकॉर्ड
ब्रूक विदेश में लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केन बैरिंगटन, जैक हॉब्स, वैली हैमंड, क्रिस ब्रॉड, जो रूट, एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड ने हासिल की 5.50 का बेमिसाल रन रेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5.50 की रन रेट के साथ टेस्ट सीरीज का समापन किया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, टेस्ट सीरीज (तीन या अधिक मैच) में पांच या उससे अधिक रन रेट रखने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था, उसने 2015/16 में तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 4.66 की रन रेट हासिल की थी।
इस साल रनों का पीछा करने में कमाल रही इंग्लैंड
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने साल 2022 में चौथी पारी (टेस्ट मैच) में 1,833 रन बनाए हैं। यह किसी भी टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड ने इस साल रनों का पीछा करते हुए चार टेस्ट शतक दर्ज किए हैं (रूट और जॉनी बेयरस्टो द्वारा दो-दो)। यह इस फॉर्मेट में पहली बार किसी टीम द्वारा यह कारनामा किया गया है।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के
इंग्लैंड ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने का भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीयों ने पिछले साल इस फॉर्मेट में 87 छक्के मारे थे। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम ने 2022 में 89 छक्के मारे हैं।
इंग्लैंड ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और ब्रूक के शतकों के सहारे इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन 506/4 रन बनाए थे। ये किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन बनाने का पहला मामला बना। 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन 494 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में इसी तरह की उपलब्धि दर्ज की थी, प्रोटियाज के खिलाफ ही एक दिन में 482 रन बनाए थे।
रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन बना कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब एक ही दिन में किसी टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए हों। रावलपिंडी टेस्ट में क्रॉली (122), डकेट (107), पोप (108), और ब्रूक (153) ने पहले दिन अपने-अपने शतक पूरे किए थे।
तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक, एक ओवर में छह चौके
ब्रूक (153) ने पहले टेस्ट मैच में 80 गेंदों में शतक जमाया था, ये किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा जमाया गया तीसरा सबसे तेज शतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने सऊद शकील के एक ओवर में छह चौके जड़े थे। यह टेस्ट में इस तरह का पांचवां उदाहरण था (1982 में संदीप पाटिल बनाम बॉब विलिस, 2004 में क्रिस गेल बनाम मैथ्यू होगार्ड, 2006 में रामनरेश सरवन बनाम मुनाफ पटेल और 2007 में सनथ जयसूर्या बनाम जेम्स एंडरसन)।