Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं चोटिल धवन

भारत बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं चोटिल धवन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 10, 2019
12:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, चोट के चलते टी-20 सीरीज़ में उनकी जगह संजू सैमसन को चुन लिया गया और अब खबरें हैं कि धवन वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

घाव भरने के लिए धवन को चाहिए समय- मेडिकल टीम

धवन को सैैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय घुटने पर चोट लगी थी जिससे गहरा घाव हो गया था। BCCI मेडिकल टीम के मुताबिक, धवन के बाएं घुटने में गहरा घाव हुआ है और उसे सही होने में समय लगेगा। मेडिकल टीम ने धवन को थोड़ा और आराम करने की सलाह दी है ताकि उनके टांके खुल सके और घाव पूरी तरह से भर जाए। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 15 दिसंबर से शुरू होनी है।

विकल्प

धवन के विकल्प की करनी होगी घोषणा

धवन के पूरी तरह रिकवर नहीं होने पर सिलेक्शन कमेटी को उनके विकल्प की घोषणा करनी होगी। कमेटी उलझन में होगी कि क्या संजू सैमसन को वनडे टीम में भी मौका दिया जाए या फिर एक ओपनर को टीम में शामिल किया जाए। क्योंकि धवन के अनुपस्थिति में टीम के पास सिर्फ रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो ही ओपनर होंगे। धवन की जगह मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल या पृथ्वी शा को मौका मिल सकता है।

जानकारी

वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

संजू सैमसन

टी-20 सीरीज़ में सैमसन को मिला मौका, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में टीम में शामिल किए गए सैमसन को बिना कोई मैच खिलाए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद सिलेक्शन कमेटी की खूब आलोचना हुई थी। धवन के चोटिल होने के बाद सैमसन को टीम में शामिल किया गया। हालांकि, अब तक खेले गए दोनों मैचों में सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है।

जानकारी

धवन की जगह राहुल कर रहे ओपनिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में केएल राहुल को धवन की जगह ओपनिंग करने का मौका मिला है। पहले मैच में राहुल ने 62 और दूसरे मैच में 11 रनों की पारी खेली थी।

टी-20 सीरीज़

1-1 से बराबर है टी-20 सीरीज़

हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने विराट कोहली (94*) की बदौलत 18.4 ओवरों में ही मैच जीत लिया था। तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम करके सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।