IPL 2020: पूरा टूर्नामेंट या कुछ मैच मिस कर सकते हैं ये चोटिल खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु हो रहा है और लगभग दो महीने तक क्रिकेट फैंस का रोमांच चरम पर रहेगा। यह टूर्नामेंट तमाम खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके वे नेशनल टीम के लिए अपना दावा ठोकते हैं। हालांकि, इतने लंबे और व्यस्त टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस महत्वपूर्ण हो जाती है। एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो चोटिल हैं और IPL के मुकाबले मिस कर सकते हैं।
पूरा IPL मिस कर सकते हैं आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि उन्हें आर्चर की सेवाएं मिल सकती हैं। 21 IPL मैचों में 26 विकेट ले चुके आर्चर को राजस्थान ने रिटेन किया था। 2018 में राजस्थान ने उन्हें 7.20 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। आर्चर का नहीं खेल पाना राजस्थान के लिए टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका है।
चहर के IPL खेलने पर भी बना हुआ है संशय
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर इस साल की शुरुआत में स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट के शिकार हो गए थे। चहर से पहले बुमराह भी इसी चोट का शिकार हुए थे और उन्हें वापसी करने में चार महीनों से ज़्यादा का समय लग गया था। 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा खरीदे गए चहर ने 34 IPL मैचों में 33 विकेट लिए हैं। CSK ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया है।
शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल बाएं हाथ में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए थे। चोट से उबरने के लिए मैक्सवेल को सर्जरी की जरूरत है और वह लगभग 6-8 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। 69 IPL मैचों में 1,397 रन बना चुके मैक्सवेल को KXIP ने इस बार 10.75 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदा है।
शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं रबाडा और ईशांत
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ग्रोइन इंजरी के चलते चार हफ्तों के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। 18 IPL मैचों में 31 विकेट ले चुके रबाडा दिल्ली के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे। दिल्ली के ही एक और रिटेन किए गए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चोट से वापसी करने के बाद दोबारा चोटिल हो गए हैं। ईशांत ने 89 IPL मैचों में 71 विकेट लिए हैं।
विदेशी लीग में खेलने के कारण IPL नहीं खेल सकेंगे तांबे
कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदे गए 48 वर्षीय लेग स्पिनर प्रवीण तांबे चोटिल तो नहीं हैं, लेकिन वह IPL नहीं खेल सकेंगे। दरअसल, उन्हें टी-10 लीग अबु धाबी में खेलने के कारण अयोग्य करार दिया गया है।