IPL 2019: चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके संभावित रिप्लेसमेंट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। बीती रात उदघाटन मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। प्रत्येक टीम अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना चाहती है, लेकिन कुछ टीमों को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बड़े झटके लगे हैं। कई टीमों के कुछ मुख्य खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए हैं। जानें, उनके संभावित रिप्लेसमेंट।
डिफेंडिंग चैंपियन्स को लगा बड़ा झटका
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपना खिताब बचाने में कोई कसर नहीं छो़ड़ना चाहेगी, लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी न्गीदी को चोट लगी थी और वह पूरे आईपीएल सीजन के लिए बाहर हो गए थे। इस बात को लेकर संशय है कि वह वर्ल्ड कप में भी खेल पाएंगे या नहीं। न्गीदी को रिप्लेस करने के लिए केन रिचर्डसन, मोर्ने मोर्कल या फिर डेल स्टेन उपलब्ध होंगे।
नाइटराइडर्स का युवा गेंदबाज चोटिल
कोलकाता नाइटराइडर्स हमेशा ही युवा खिलाड़ियों के भरोसे रहती है। इन खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के सिलेक्टर्स की निगाह भी लगी रहती है। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार रहे तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी एक बार फिर चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह लेने के लिए युवा गेंदबाज संदीप वारियर को चुना है।
कोलकाता का एक और गेंदबाज चोटिल
नागरकोटी की चोट के बाद कोलकाता को एक और अंडर-19 स्टार की चोट की समस्या झेलनी पड़ी है। पिछले सीजन बढ़िया प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी चोटिल होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। भले ही मावी ने अंतिम ओवरों में रन लुटाए थे, लेकिन वह कोलकाता के लिए विकेट झटकने वाले गेंदबाज थे। कोलकाता ने उनकी जगह युवा स्पिनर केसी करियप्पा को टीम में लिया है।
कोलकाता के लिए उपलब्ध नहीं होंगे एनरिच नोर्ट्जे
कंधे की चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे की चोट के बादा कोलकाता की तेज गेंदबाजी गहरे संकट में हैै। भले ही कोलकाता के पास लोकी फर्ग्युसन और हैरी गर्नी के रूप में बैकअप हैं, लेकिन नोर्ट्जे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को धार देने का काम करते। नोर्ट्जे को रिप्लेस करने के लिए टीम जैसन होल्डर या फिर क्रिस वोक्स जैसे आलराउंडर को ला सकती है।