
चैंपियन्स लीग: चार हफ्तों के लिए बाहर हुए चोटिल नेमार, नहीं खेलेंगे बार्सिलोना के खिलाफ मैच
क्या है खबर?
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलने वाले ब्राजीली स्टार नेमार एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। हाल ही में लगी चोट के कारण नेमार कम से कम चार हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे।
16 फरवरी को PSG चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ-16 के पहले लेग के लिए बार्सिलोना जाने वाली है। नेमार इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं जो PSG के लिए बड़ा झटका है।
आइए जानें पूरी खबर।
बयान
चार हफ्ते तक उपलब्ध नहीं होंगे नेमार- PSG
PSG ने नेमार की चोट के संबंध में बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा, "बुधवार की शाम नेमार को बाएं पैर में चोट लगी थी। चिकित्सीय परिणामों को देखने के बाद उनके चार हफ्तों तक उपलब्ध नहीं हो पाने की संभावना है।"
चैंपियन्स लीग
चैंपियन्स लीग राउंड ऑफ-16 मिस करेंगे नेमार
Caen के खिलाफ बुधवार को खेले गए फ्रेंच कप मुकाबले के 60वें मिनट में नेमार को चोट लगी थी।
PSG ने मुकाबला 1-0 से जीता था, लेकिन नेमार की चोट उनके लिए बड़ा झटका है।
मंगलवार को बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले से बाहर होने के साथ ही 10 मार्च को पेरिस में होने वाले रिटर्न लेग में भी उनका खेल पाना संभव नहीं लग रहा है।
चोट का सिलसिला
PSG आने के बाद से लगातार चोटिल होते रहे हैं नेमार
चार साल पहले PSG ज्वाइन करने के बाद से नेमार लगातार चोटिल होते रहे हैं।
वह पैर, ग्रोइन, रिब और एंकल की चोट के कारण क्लब के लिए कई मुकाबले मिस कर चुके हैं।
पिछले महीने ही ल्योन के खिलाफ एंकल में चोट लगने के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था।
दो साल पहले उन्होंने दाएं पैर की चोट के कारण 10 हफ्तों का लंबा समय मैदान से दूर बिताया था।
संदेह
नेमार के लगातार चोटिल होने पर लोग पैदा कर रहे हैं संदेह
नेमार की बहन रफेला सांतोस का जन्मदिन 11 मार्च को है और नेमार लगातार फरवरी में चोटिल होते हैं।
2015 से लगातार ऐसा होता आ रहा है कि नेमार 11 मार्च को चोट या फिर निलंबित होने के कारण मैदान पर नहीं होते।
2015 और 2016 में निलंबित होने तो वहीं 2017, 2018 और 2019 में चोटिल रहकर उन्होंने अपनी बहन का जन्मदिन मनाया था।
केवल 2020 में वह चोटिल नहीं हुए थे।