Page Loader
IPL 2020: चोटिल हुए कगीसो रबाडा, मिस कर सकते हैं दिल्ली के शुरुआती मुकाबले

IPL 2020: चोटिल हुए कगीसो रबाडा, मिस कर सकते हैं दिल्ली के शुरुआती मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Feb 29, 2020
10:49 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। रबाडा को यह चोट हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के दौरान लगी थी। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं और अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी नहीं चुने जाएंगे। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के पहले IPL मैच में भी रबाडा का खेलना संदिग्ध है।

बयान

चार हफ्तों के लिए बाहर हुए रबाडा- CSA मेडिकल चीफ

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर शुएब मांजरा ने बताया कि रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "इस चोट के बाद रबाडा को चार हफ्तों का आराम लेना होगा और इसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। हमारा मेडिकल स्टॉफ उनके तेजी से और अच्छी रिकवरी के लिए काम करेगा।"

IPL

दिल्ली के लिए ओपनिंग गेम मिस कर सकते हैं रबाडा

दिल्ली को इस साल अपना पहला 30 मार्च को IPL मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने घर में खेलना है। भले ही उस समय तक रबाडा की चोट ठीक हो जाने की संभावना है, लेकिन वह उस समय मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे या नहीं इस बात पर संशय बरकरार है। दिल्ली अपने सबसे बड़े हथियार को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी और वे उन्हें पूरी तरह फिट होने के बाद ही मैदान पर उतारना चाहेंगे।

चोट

लगातार चोटिल हो रहे हैं रबाडा

भले ही रबाडा को ग्रोइन में पहली बार दिक्कत हुई है, लेकिन वह अपने पूरे करियर में बैक इंजरी से लगातार परेशान होते रहे हैं। उन्होंने 2018 में बैक इंजरी के कारण ही IPL मिस किया था और पिछले साल चोट के कारण उन्होंने IPL के पूरे मैच नहीं खेले थे। विश्व कप 2019 में रबाडा के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे के कारण को कप्तान फाफ डू प्लेसी ने IPL की चोट बताई थी।

लिमिटेड ओवर्स सीरीज़

इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ में नहीं खेले थे रबाडा

डिमेरिट प्वाइंट के कारण रबाडा पर एक टेस्ट का बैन लगा था और वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिर टेस्ट में नहीं खेल सके थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी की थी जो कि अच्छी नहीं रही। तीन मैचों में रबाडा ने 11 ओवर्स में 114 रन खर्च किए और केवल दो विकेट ले सके।