
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर होंगे चोटिल हार्दिक पांड्या- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इस समय खेले जा रहे विश्व कप के दौरान चोटिल होने वाले हार्दिक कम से कम अगले 2 महीने और मैदान से बाहर रह सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज तक भी फिट नहीं हो पाएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं कर पाएंगे हार्दिक- रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हार्दिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत में होने वाली आगामी 5 मैचों की टी-20 सीरीज से निश्चित तौर पर बाहर रहने वाले हैं।
बता दें कि 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक यह सीरीज खेली जानी है।
इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर से 3 टी-20 मैचों की सीरीज और 17 दिसंबर से इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और हार्दिक यह दौरा नहीं करने वाले हैं।
चोट
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक
वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 18 अक्टूबर को मुकाबले में की गेंदबाजी करते समय हार्दिक का टखना मुड़ गया था, जिससे उनको काफी दर्द शुरू हो गया था।
वह मैदान पर ही कराहने लगे थे, जिसके बाद तुरंत मैदान पर डॉक्टर को बुलाया गया था।
इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद हार्दिक बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
रिहैब
हार्दिक की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं चाहता भारतीय टीम प्रबंधन
करीब 2 हफ्ते पहले हार्दिक को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया, जिसमें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोचों ने उन्हें धीरे-धीरे गति बढ़ाने की सलाह दी थी।
सपोर्ट स्टाफ नहीं चाहता था कि उनके टखने पर ज्यादा दबाव पड़े।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेंदबाजी करते समय पहली 3 गेंदों में हार्दिक को परेशानी नहीं हुई। हालांकि, चौथी गेंद के दौरान उनके पैर में थोड़ा दर्द महसूस हुआ था। भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं चाहता है।
प्रदर्शन
विश्व कप में कैसा रहा था हार्दिक का प्रदर्शन?
मौजूदा विश्व कप में भारतीय शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते हार्दिक को बल्लेबाजी के अधिक मौके नहीं मिल पाए थे।
उन्होंने 4 मैचों की सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 11 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 22.60 की औसत के साथ कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
टीम से बाहर होने के बाद उनके स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में जगह मिली थी।