ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टी-20 में कप्तान आरोन फिंच हुए चोटिल- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मुकाबले में 11 रनों से हार मिली है। टीम को एक और झटका लग सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच चोटिल हैं, उनका अगला मुकाबला खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। बता दें पहले टी-20 मुकाबले में फिंच फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे और बल्लेबाजी में भी सहज नजर नहीं आए थे। चोट के बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 35 रन बनाए थे।
अपनी चोट को लेकर क्या बोले फिंच ?
मैच के बाद आरोन फिंच ने कहा कि उनकी चोट लगातार गहरी होती गई और स्कैन कराने के बाद ही चोट की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिंच ने आगे कहा, "इस समय मैं अपनी चोट (हिप इंजरी) को लेकर कुछ नहीं कह सकता हूं। पूरे मैच के दौरान ये और बुरी होती चली गई। कल को स्कैन करवाने के बाद ही चोट के बारे में पता चल पाएगा।"
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर चोटिल होकर स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर की जगह डार्सी शार्ट और एगर की जगह नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मार्कस स्टॉयनिस भी चोटिल हैं और पहले वनडे के बाद से कोई मैच नहीं खेल सके हैं। इनके अलावा पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन को भी स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है।
रविंद्र जडेजा भी हुए थे चोटिल
दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे जडेजा के हेलमेट पर बाउंसर लगी थी, जिसके बाद उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी करने का मौका मिला। इसके अलावा जडेजा अपनी बल्लेबाजी के दौरान हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए दिखे थे।
फिंच की गैरमौजूदगी में कौन होगा कप्तान ?
अगर फिंच चोटिल होते हैं, तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम की कमान कौन संभालेगा। नियमित उपकप्तान पैट कमिंस भी टीम में मौजूद नहीं हैं। पहले टी-20 मुकाबले में मैथ्यू वेड उपकप्तान की भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है। ऐसे में टीम प्रबंधन स्टीव स्मिथ के नाम पर विचार कर सकते हैं, जो बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से कप्तानी से दूर हैं।
टी-20 सीरीज में भारत ने बना ली है बढ़त
पहले टी-20 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 06 दिसंबर को जबकि तीसरा मैच 08 दिसंबर को खेला जाएगा। आखिरी दोनों टी-20 सिडनी में ही खेले जाएंगे।