Page Loader
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल कैमरून ग्रीन 6 महीने क्रिकेट के मैदान से रहेंगे दूर
कैमरून ग्रीन 6 महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल कैमरून ग्रीन 6 महीने क्रिकेट के मैदान से रहेंगे दूर

Oct 14, 2024
10:14 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अपनी पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने जा रहे हैं। इसके कारण वह कम से कम 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसकी पुष्टि कर दी है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।

बयान

ग्रीन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा? 

CA ने ग्रीन को लेकर कहा, "ग्रीन ने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है। उनके स्कैन में अनोखी समस्या पाई गई है, जो उनकी पीठ की चोट को लगातार बहुत ज्यादा बढ़ा रही है। इस सर्जरी के कारण वह भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएंगे।" ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर वह काफी असरदार साबित होते आए हैं।

टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ग्रीन के आंकड़े 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्रीन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था। अब तक उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं। इसकी 11 पारियों में 36.54 की औसत से 402 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है। गेंदबाजी में इनके नाम सिर्फ 2 विकेट है।

सीरीज

5 मैच की होगी सीरीज

लम्बे समय के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें कि आखिरी बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था। अधिकांश द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 3 या 4 मैच होते हैं। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज में 5 मुकाबले होते हैं। इनके अलावा इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज में भी 5 मैच खेले जाते हैं।

करियर

कैसा रहा है ग्रीन का अंतरराष्ट्रीय करियर?

ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट खेले हैं। इसकी 43 पारियों में 36.23 की औसत से 1,377 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174* रन है। वनडे में उन्होंने 28 मैच खेले हैं और 39.12 की औसत से 626 रन बनाए हैं। टी-20 में उनके नाम 13 मैच में 263 रन है। टेस्ट में ग्रीन के 35, वनडे में 20 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12 विकेट है।