LOADING...
इंदौर जल संकट के बीच शुभमन गिल ने मंगवाया 3 लाख रुपये का वॉटर प्यूरीफायर
शुभमन गिल भारतीय टीम के साथ इंदौर में हैं (फाइल तस्वीर)

इंदौर जल संकट के बीच शुभमन गिल ने मंगवाया 3 लाख रुपये का वॉटर प्यूरीफायर

Jan 17, 2026
09:15 pm

क्या है खबर?

देश के सबसे स्वच्छ शहरों में गिने जाने वाले इंदौर में हालिया दूषित पानी संकट के चलते चिंता बढ़ गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अतिरिक्त सावधानी बरतने का फैसला किया है। टीम इस समय इंदौर के एक पांच सितारा होटल में है और सूत्रों के अनुसार कप्तान शुभमन गिल अपने साथ करीब 3 लाख रुपये की खास वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लेकर आए हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

सूत्र

शुभमन ने निजी कमरे में इंस्टॉल कराया प्यूरीफायर

सूत्रों के मुताबिक यह मशीन आरओ से शुद्ध किए गए और पैकेज्ड बोतलबंद पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम है। शुभमन ने इसे अपने निजी कमरे में इंस्टॉल करवाया है। हालांकि, टीम के मीडिया मैनेजर ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। यह भी साफ नहीं किया गया कि यह कदम इंदौर में दूषित पानी से हुई हालिया मौतों से जुड़ा है या फिर यह गिल की व्यक्तिगत सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है।

जिंदगी

विराट कोहली फ्रांस से मंगवाते हैं पानी 

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में इस तरह की अतिरिक्त सतर्कता कोई नई बात नहीं है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने अनुशासित लाइफस्टाइल और फिटनेस को लेकर खासे मशहूर हैं। सेहत से जुड़े उनके सख्त नियमों में पर्याप्त हाइड्रेशन को प्राथमिकता दी जाती है। कोहली को आमतौर पर फ्रांस से लाए जाने वाला एवियन नेचुरल स्प्रिंग वॉटर पीते हैं, ताकि पानी की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता न हो।

Advertisement

मामला

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की त्रासदी से अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने हाईकोर्ट में 15 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 21 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है। फिलहाल आईसीयू में भर्ती 6 मरीजों में से एक को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है, वहीं 3 मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी (शनिवार) को इन लोगों से मिलने गए थे।

Advertisement