ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने विराट सेना को ढ़ेर करने का निकाला उपाय, जमकर किया अभ्यास
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम को हर कोई इस बार टेस्ट सीरीज़ जीतने का दावेदार बता रहा है।
ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर हार की संभावनाओं को खत्म करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मुख्य हथियार की जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
भारतीय टीम से पार पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नेट्स पर जमकर बाउंसर्स का अभ्यास कर रहे हैं।
www.cricket.com.au ने ट्विटर पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें गेंदबाज़ बेहद खतरनाक बाउंसर्स फेंकते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस तरह भारतीय बल्लेबाज़ों को चित करेंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़
Anyone fancy facing this?🔥🙅♂️ #AUSvIND pic.twitter.com/QG6QbI9vnD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2018
क्रिकेट
आज भी तेज़ गेंदबाज़ों का मुख्य हथियार माना जाता है बाउंसर
ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर आज भी बाउंसर किसी भी तेज़ गेंदबाज़ का मुख्य हथियार माना जाता है।
ऐसे में एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ अपनी इस ताकत को अमल में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हैं।
वैसे पिच क्यूरेटर के मुताबिक एडिलेड टेस्ट में पिच पर हल्की हरी घास देखने को मिलेगी, साथ ही पिच पर उछाल भी होगा। ऐसे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ घातक साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पास हैं विश्व के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़
ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय दुनिया के तीन सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज हैं और तीनों ही गेंदबाज़ बाउंसर्स फेंकने में माहिर हैं।
मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जहां लगातार 140 से ज्यादा की रफ्तार से बाउंसर फेंक लेते हैं, वहीं जोश हेज़लवुड गुड लेंथ से बाउंसर फेंकने का दम रखते हैं।
ऐसे में पहले टेस्ट में एडिलेड की हरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ घरेलू परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी हो सकते हैं।
प्रदर्शन
बल्लेबाज़ी है ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमज़ोर कड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल के बैन के बाद से बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी रही है।
बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है, जो अगले साल मार्च में खत्म होगा।
स्मिथ और वार्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी फॉरमेट में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है भारतीय टीम
आपको बता दें, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला मैच 6 दिसम्बर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट पंडित भारत को सीरीज़ जीत का दावेदार बता रहे हैं।