
मेहमान देश में नंबर-6 या निचले क्रम पर 1 से अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में खासा सुधार किया है। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजी करते हुए कई उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ा। इस बीच किसी एक मेहमान देश में नंबर-6 या उससे निचले क्रम पर खेलते हुए 1 से अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
युवराज सिंह (पाकिस्तान)
युवराज सिंह ने 2004 में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया था और सीरीज के दूसरे लाहौर टेस्ट में शतक जड़ा था। नंबर-6 पर खेलते हुए उन्होंने अपनी पहली पारी में 112 रन बनाए थे। हालांकि, भारत को उस मैच में हार मिली थी। 2006 में कराची टेस्ट में युवराज ने अपनी दूसरी पारी में नंबर-6 पर ही बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए थे। उस मुकाबले में भी भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
#2
रविचंद्रन अश्विन (वेस्टइंडीज)
अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट शतक लगाए थे। उन्होंने 2016 में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए नार्थ साउंड टेस्ट की अपनी पहली पारी में 113 रन बनाए थे। भारत ने वो मुकाबला पारी और 92 रन से जीता था। उस सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली पारी में 118 रन बनाए थे। भारत ने वो मुकाबला 237 रन से अपने नाम किया था।
#3
रविंद्र जडेजा (इंग्लैंड)
जडेजा इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे निचले क्रम में खेलते हुए 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2022 में एजबेस्टन टेस्ट में अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे। हालांकि, भारत को उस मैच में हार मिली थी। जडेजा ने 2025 में मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में नाबाद 107 रन बनाए थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए जडेजा
जडेजा ने 36 साल और 233 दिन की उम्र में मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाया। वह SENA देशों में शतक जड़ने वाले चौथे उम्रदराज भारतीय बन गए। इस मामले में उनसे आगे राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले हैं।