बिना पैसों के वेस्टइंडीज भेज दी गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने लिया संज्ञान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज भेजा गया है। महिला खिलाड़ियों को वहां भेज तो दिया गया, लेकिन उन्हें कोई दैनिक भत्ता नहीं मिल रहा था जिससे उनके लिए मुश्किलें पैदा हो रही थीं। BCCI के नए पदाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए खिलाड़ियों के अकाउंट में पैसे भिजवाए और उनकी मुश्किलों को कम किया।
सबा करीम के रवैये ने खिलाड़ियों को मुश्किल में डाला
जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन और विमेंस क्रिकेट इन-चार्ज सबा करीम के रवैये से महिला खिलाड़ी मुश्किलों में फंसी थीं और उन्हें बिना दैनिक भत्ते के ही जाना पड़ा था। हालांकि, BCCI के पदाधिकारी ने आते ही तेजी के साथ काम किया और बुधवार को भत्ते की राशि खिलाड़ियों के अकाउंट में ट्रांसफर कराई। BCCI पदाधिकारी के मुताबिक फाइनेंशियल प्रोसेस 18 सितंबर को ही CoA के अंडर शुरु हो गया था।
कागजी कार्यवाही में क्यों लगा इतना समय?- BCCI पदाधिकारी
BCCI पदाधिकारी ने कहा, "CoA के अंडर सारी प्रक्रिया में हम ऐसी स्थिति में आ गए कि हमारी लड़कियां बिना पैसों के ही विदेश पहुंच गईं। इसका जिम्मेदार कौन है? जब प्रक्रिया 18 सितंबर को ही शुरु हो गई तो कागजी कार्यवाही में 24 अक्टूबर तक का समय कैसे लग गया?" उन्होंने आगे कहा कि यदि नए पदाधिकारीयों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो खिलाड़ी पैसों के बिना संघर्ष कर रही होतीं।
दो बार मेल भेजे जाने के बाद भी क्यों नहीं हो सका डेवलेपमेंट?
एक और पदाधिकारी ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब करीम को अप्रूवल के लिए दो बार मेल भेजा गया तो आखिर क्यों इस मामले में उतना डेवलेपमेंट क्यों नहीं हो सका? उन्होंने कहा, "यदि मेरा गणित सही है तो करीम को पहला मेल 23 सितंबर को भेजा गया था। इसके बाद 25 सितंबर को उन्हें रिमाइंडर मेल भेजा गया था। 24 अक्टूबर को उन्हें एक और रिमाइंडर मेल भेजा जाना था जब उन्होंने CFO को अप्रूवल भेजा।"
इससे पहले भी विमेंस टीम को लेकर करीम पर खड़े हो चुके हैं सवाल
महिला क्रिकेट टीम के मामले में यह पहली बार नहीं है जब सबा करीम सोते पाए गए हैं। विमेंस टीम के लिए सपोर्ट स्टाफ के सिलेक्शन के तरीके को लेकर भी सबा करीम पर सवाल खड़े किए गए थे।
कल अपना अभियान शुरु करेगी भारतीय टीम
वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत भारतीय टीम कल पहले वनडे के साथ करेगी। सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 1 नवंबर। दूसरा वनडे: 3 नवंबर। तीसरा वनडे: 6 नवंबर। पहला टी-20: 9 नवंबर। दूसरा टी-20: 10 नवंबर। तीसरा टी-20: 14 नवंबर। चौथा टी-20: 17 नवंबर। पांचवां टी-20: 20 नवंबर।
इस खबर को शेयर करें