भारतीय महिला बनाम बांग्लादेश: हरमनप्रीत कौर ने लगाया वनडे करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाया।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर उन्होंने 88 गेंदों पर 59.09 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
सुल्ताना खातून ने उन्हें राबया खान के हाथों कैच आउट कराया। यह हरमनप्रीत के वनडे करियर का 18वां अर्धशतक है।
इसके अलावा एकदिवसीय में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
हरमनप्रीत ने पहले वनडे में बनाए थे 5 रन
सीरीज के पहले वनडे में हरमनप्रीत ने 5 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने पहला वनडे 40 रन से जीत था।
हरमनप्रीत के अलावा दूसरे वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाया। जेमिमा ने 78 गेंदों पर 110.26 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके भी लगे। बांगलादेश की ओर से सुल्ताना खातून-नाहिदा अख्तर ने 2-2 और मारुफा अख्तर-रबया ने 1-1 विकेट लिया।