पिछले 6 सालों में 5 बड़े टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में हारी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बीती रात महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 6 सालों में यह पांचवां मौका था जब भारत ने किसी बड़े टूर्नामेंट की नॉकआउट स्टेज में हार झेली है। भारत की इस दिल तोड़ने वाली हारों का सिलसिला 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल हारने से शुरू हुआ था जो अब तक चला आ रहा है।
इस तरह लगातार मिली भारत को बड़े मैचों में हार
2017 के बाद 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल गंवाया था। इसके बाद 2020 में उन्हें टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। 2022 के राष्ट्रमंडल खेल में भारत फाइनल में पहुंची, लेकिन यहां फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया। अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराते हुए भारतीय फैंस का दिल तोड़ा है। भारतीय टीम लगातार खिताब के करीब पहुंच रही है, लेकिन जीत नहीं पा रही है।