भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में सात विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डेविडसन रिचर्ड्स (50*) की बदौलत 227/7 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (91) की शानदार पारी की बदौलत 44.2 ओवर्स में मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 21 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेनिले वायट (43) और रिचर्ड्स (50*) ने अच्छी पारियां खेलीं। सोफी एकलस्टन (31) ने भी अहम योगदान दिया।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने तीन रन पर ही शफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, स्मृति (91) और हरमनप्रीत कौर (74*) ने शानदार पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।
यास्तिका भाटिया
भाटिया ने लगाया चौथा वनडे अर्धशतक
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद यास्तिका भाटिया ने स्मृति के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी की। भाटिया ने 47 गेंदों में 50 रनों की तेज पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे।
यह भाटिया के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है। वनडे क्रिकेट में अब वह 28.25 की औसत के साथ 452 रन बना चुकी हैं।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में दो मेडन सहित केवल 20 रन खर्च किए और एक विकेट भी अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 21.98 की औसत के साथ 253 विकेट हो चुके हैं।
ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए। वह वनडे में लगभग 30 की औसत के साथ 89 विकेट ले चुकी हैं। चार अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए थे।
झूलन गोस्वामी
झूलन ने अपने नाम की ये उपलब्धियां
ESPNcricinfo के मुताबिक अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही झूलन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 24 विकेट ले चुकी झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (23) को पीछे छोड़ा है।
लगभग 22 सालों में यह पहला मौका था जब झूलन ने मिताली राज के बिना भारत के लिए कोई वनडे मुकाबला खेला है। दोनों ने साथ में 201 वनडे खेले हैं।