
अंडर-19 महिला विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया है।
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ही ढेर कर दिया।
69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गोंगड़ी तृषा (24) ने बनाए।
गेंदबाजी
भारतीय महिलाओं ने ऐसे जीता मुकाबला
भारतीय महिलाओं ने पहले ओवर से ही मैच में अपना दबदबा बना लिया और पावरप्ले में ही इंग्लैंड को 22 रन पर ही तीन झटके दे दिए।
अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने दो-दो विकेट लिए। शफाली वर्मा, सोनम यादव और मन्नत कश्यप को एक-एक विकेट मिला।
69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद गोंगड़ी तृषा और सौम्या तिवारी (24) ने मैच आसानी से जीता दिया।
शफाली वर्मा
शफाली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम की कप्तान शफाली वर्मा 28 जनवरी को 19 साल की हुईं। ऋषा घोष और वह सीनियर टीम के लिए भी खेलती हैं।
फाइनल खेलने उतरने के साथ ही शफाली ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। वह अंडर-19 विमेंस विश्व कप, टी-20 विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।
सफर
ऐसे रहा भारतीय महिला टीम का सफर
महिला टीम का सफर 14 जनवरी से शुरू हुआ। पहले मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।
दूसरे मैच में टीम ने UAE को 122 रन से हराया। 18 जनवरी को खेले गए स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत को 83 रन से जीत मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराया और यह विश्व कप में भारत की एकमात्र हार रही। श्रीलंका को भारतीय टीम ने 7 विकेट और न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।
चैंपियन
भारतीय महिला टीम पहली बार बनी चैंपियन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह पहली बार महिला अंडर-19 विश्व कप आयोजित किया है। 20 ओवर फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को मिली थी।
भारत इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनी है। इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई ICC ट्रॉफी जीती है।
भारत पुरुषों की भी अंडर-19 विश्व चैंपियन है। 2022 में खेले गए फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने यश धुल की कप्तानी में इंग्लैंड को ही हराया था।
प्लेयर ऑफ द मैच
BCCI देगा पांच करोड़ रुपये
फाइनल में 6 रन देकर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं।
उन्होंने सात मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए।
टूर्नामेंट जीतने पर BCCI ने महिला क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में श्वेता सेहरावत ने सात मैचों में 146 की औसत से 297 रन बनाए।