भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये हैं सबसे बड़ी जीत
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते बुधवार (15 जनवरी) को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त दी।
उस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।
राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 304 रन से जीत दर्ज की।
इस बीच भारतीय टीम द्वारा दर्ज की गई 200+ रन की जीत के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम आयरलैंड (304 रन, 2025)
भारत से स्मृति मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) ने शानदार शतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की।
ऋचा घोष के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी (59) निकली और भारत ने 435/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भी निराश किया और पूरी टीम 31.3 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हुई। भारत से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
#2
भारत बनाम आयरलैंड (249 रन, 2017)
2017 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358/2 का स्कोर बनाया था।
सलामी बल्लेबाज दीप्ति (160 गेंदों पर 188 रन) और पूनम राउत (116 गेंदों पर 109 रन) ने शतक बनाए और महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी (320 रन) दर्ज की थी।
जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई और 249 रन से हार गई।
राजेश्वरी गायकवाड़ (4/18) और शिखा पांडे (3/16) ने उम्दा गेंदबाजी की थी।
#3
भारत बनाम वेस्टइंडीज (211 रन, 2024)
पिछले महीने वडोदरा में हुए वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया था।
मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 91 रन की पारी की मदद से 314/9 का स्कोर बनाया था।
मंधाना के अलावा प्रतीक रावल (40), जेमिमा रोड्रिग्स (31) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (34) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं थी।
जवाब में कैरेबियाई टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर ढेर हुई थी। रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी (5/29) की थी।
#4
भारत बनाम पाकिस्तान (207 रन, 2008)
एशिया कप 2008 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 207 रन से करारी शिकस्त दी थी।
दांबुला में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 283/3 का स्कोर बनाया था। भारत से जया शर्मा (74), कप्तान मिताली राज (62*) और रूमेली धर (51*) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए थे।
जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 76 पर सिमट गया थी। मैच में स्नेहल प्रधान (3/21) और नीतू डेविड (3/9) ने शानदार गेंदबाजी की।