Page Loader
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी
स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी

Jan 06, 2025
02:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है, इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया है। 3 मैचों की इस सीरीज से कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है। नियमित कप्तान हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी। आइए इस टीम पर एक नजर डालते हैं।

खिलाड़ी 

शफाली वर्मा को नहीं मिली जगह 

शफाली वर्मा को टीम से ही बाहर रखा गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में भी टीम में जगह नहीं मिली थी। इस बीच, तेजल हसब्निस ने वापसी की है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अहमदाबाद में अपने यादगार डेब्यू के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव भी वनडे टीम में नहीं चुने गए हैं। चयनकर्ताओं ने राघवी बिष्ट और सायली सतघरे को चुना है।

टीम 

वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम 

भारत और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैच 10, 12 और 15 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे।