ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित
क्या है खबर?
इकलौते टेस्ट को जीतने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 28 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा 5 जनवरी, 2024 से टी-20 सीरीज की भी मेजबानी करनी है।
इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (25 दिसंबर) को टीम की घोषणा की है।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में श्रेयंका पाटिल को दोनों टीमों में मौका मिला है।
श्रेयंका पाटिल
श्रेयंका पाटिल को पहली बार वनडे टीम में मिला मौका
कर्नाटक की ऑलराउंडर पाटिल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खेल चुकी हैं। वह इस साल की शुरुआत में इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं।
उन्होंने WPL के पहले सीजन में 7 मैचों में 6 विकेट लिए थे।
वह हाल ही में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में खेली थी। दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली पाटिल ने 3 मैचों में 13.80 की औसत से 5 विकेट लिए थे।
अन्य खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को भी मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के विरुद्ध ही अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली इशाक को भी दोनों टीमों में चुना गया है। बाएं हाथ की स्पिनर ने 3 टी-20 में 16.20 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
युवा तेज गेंदबाज तितास साधु भी दोनों टीमों में चुनी गई हैं।
अमनजोत कौर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि को सिर्फ टी-20 टीमों में मौका मिला है।
भारत ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर एक मजबूत टीम चुनी है।
टीम
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देओल।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।
शेड्यूल
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
28 दिसंबर को होने वाले पहले मैच के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।
इसके बाद 30 दिसंबर को दूसरा वनडे और 2 जनवरी, 2024 को तीसरा वनडे खेला जाएगा। ये पूरी वनडे सीरीज वानखेड़े स्टेडियम में ही खेली जाएगी।
आखिरी में 5 जनवरी से टी-20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 7 और 9 जनवरी को खेला जाएगा।
पूरी टी-20 सीरीज डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली जाएगी।