भारतीय महिला क्रिकेट टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर्स के बारे में जानिए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महज 80 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, इस कम स्कोरिंग वाले मुकाबले को भी जीतने के लिए इंग्लैंड को पूरा जोर लगाना पड़ा। दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीतने के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे कम स्कोर्स के बारे में जानते हैं।
83 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012
इस प्रारूप में भारत का सबसे 5वां न्यूनतम स्कोर (83) साल 2012 में विशाखापट्टनम टी-20 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाया था। भारत के लिए मिताली राज ने सर्वाधिक 27 रन बनाए थे। जबाव में वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 84 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।
81 बनाम पाकिस्तान, 2012
भारतीय टीम ने साल 2012 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ गुआंगजौ में पहले खेलते हुए केवल 81 रन ही बनाए थे। हालांकि, यहां भारतीय टीम भाग्यशाली रही थी और इतने कम स्कोर के बावजूद जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। पाकिस्तान टीम 19.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 63 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 18 रन से अपने पक्ष में कर लिया था।
80 बनाम इंग्लैंड, 2023
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में केवल 80 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। हालांकि, इंग्लैंड को स्कोर को भी पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नियमित अंतराल में विकेट पतन के बीच इंग्लैंड ने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 82 रन बनाए हुए जीत हासिल कर ली।
70 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019
भारतीय टीम वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सूरत में खेले गए एक मैच में केवल 70 रन ही बनाकर आएट हो गई थी। वेदा कृष्णमूर्ति (27) अरुंधति रॉय (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175/3 रन बनाए थे। भारत उस मैच में 105 रन से हारा था।
62 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011
इस प्रारूप में भारत का न्यूजनतम स्कोर वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 62 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से केवल हरमनप्रीत कौर (41) ने ही संघर्ष किया था। अन्य भारतीय बल्लेबाज 4 रन से भी आगे नहीं बढ़ पाई थी। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 63 रन बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया था।