भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, IBSA विश्व खेलों के फाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) विश्व खेलों के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है।
इसके साथ ही भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
IBSA विश्व खेलों में दृष्टिबाधित क्रिकेट की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला था। इस मुकाबले में भारत ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था।
प्रदर्शन
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 59 रन ही बनाने दिए थे और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
अपने दूसरे मैच में टीम ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया था। भारत ने 20 ओवर में 268/2 रन बनाए थे।
अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया था। IBSA विश्व खेलों का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।
बधाई
जय शाह ने दी थी बधाई
पुरुष वर्ग में भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा।
हाल ही में जय शाह ने ट्वीट किया था, "IBSA विश्व खेल 2023 में हमारी भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीमों की जीत का जश्न मना रहे हैं। महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर अविश्वसनीय कौशल का प्रदर्शन किया, जबकि पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी वापसी की। आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हम सभी को प्रेरित करता है। दोनों टीमों को देश को गौरवान्वित करने के लिए हार्दिक बधाई।"