
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जो वनडे डेब्यू में शून्य पर हुए आउट, फिर लगाया रनों का अंबार
क्या है खबर?
किसी भी खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करना बहुत बड़ी बात होती है। हालांकि, वह पहले मैच में खाता खोले बिना पवेलियन लौट जाए तो इससे दु:खद कुछ नहीं हो सकता।
हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो 1 मैच की असफलता को भूलाकर आगे बढ़ते हैं और सालों तक खेलते हैं। इसके अलावा ढेर सारे रन भी बनाते हैं।
आइए ऐसे ही भारतीय दिग्गज के बारे में जानते हैं।
#1
सचिन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे साल 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
बारिश के कारण यह मुकाबला 16 ओवर का हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 87/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में सचिन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे।
उन्हें वकार यूनुस ने आउट किया था।
सचिन भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले और 18,426 रन बनाने में सफल रहे।
#2
शिखर धवन
भारतीय टीम का एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन अपने पहले वनडे में खाता खोले बिना आउट हो गया था।
2010 में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। 3 वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 289/3 का स्कोर बनाया था।
धवन ने 2 गेंद का सामना किया और शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने इसके बाद वनडे करियर में 167 मैच में 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए थे।
#3
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम को वनडे और टी-20 विश्व कप जीता चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पहले वनडे में खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे।
साल 2004 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
नंबर-7 पर धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और वह 1 गेंद खेलने के बाद रनआउट हो गए थे।
धोनी भारत के लिए 350 वनडे खेले और 10,773 रन बनाने में सफल रहे।
#4
सुरेश रैना
भारतीय टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस सूची में हैं। उन्होंने पहला वनडे मुकाबला साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/9 का स्कोर बनाया था।
नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए रैना खाता खोले बिना मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर आउट हो गए थे।
भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाई थी।
रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले और 5,615 रन बनाए थे।