भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा 5 करोड़ रुपये का इनाम, BCCI ने की घोषणा
क्या है खबर?
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को मलेशिया में खेले गए ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइलन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
टीम की इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लिए 5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुख्य कोच नूशिन अल खादीर और सहयोगी स्टाफ सहित विजयी टीम के सभी सदस्य इस पुरस्कार का हिस्सा होंगे।
सराहना
BCCI ने की भारतीय टीम की सराहना
एक आधिकारिक बयान में BCCI ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
बोर्ड ने सभी प्रतिद्वंद्वियों पर हावी होने तथा एक बार फिर अपने आयु वर्ग में 'विश्व चैंपियन' के रूप में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए टीम की प्रशंसा की।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है, जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं।"
खिताब
भारत ने कैसे जीता खिताब?
कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवर के बाद सभी विकेट खोकर 82 रन बनाए।
प्रोटियाज टीम की 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। भारत से गोंगाडी त्रिशा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने गोंगाडी त्रिशा की पारी (44*) की मदद से एक विकेट के नुकसान पर 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपराजित रही और उसने लगातार 7 मैच जीते।
उपलब्धि
'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुनी गई त्रिशा
त्रिशा ने इस संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 पारियों में 77.25 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा।
वह इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज रही।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उंन्होने 4 पारियों में 6.42 की औसत के साथ 7 विकेट चटकाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।