
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान किया है।
शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। साल 2017 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को भी टीम में मौका मिला है।
मोहम्मद शमी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें 6 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों का चयन किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
सफलता
सुदर्शन और नायर को भी मिली जगह
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें हाल के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह दी गई है।
इस बीच सरफराज खान को फिटनेस समस्या के कारण टीम में नहीं चुना गया है।
इसी तरह, अभिमन्यु ईश्वरन को राहुल और जायसवाल के बैकअप ओपनर के रूप में और ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी गई है।
जानकारी
श्रेयस अय्यर को मौका नहीं
श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वह घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है नायर का प्रदर्शन?
घरेलू क्रिकेट के पिछले सत्र में नायर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में 4 शतकों के साथ 863 रन बनाए थे।
इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतकों के साथ 779 रन बनाकर टेस्ट टीम के लिए अपना दावा पेश किया था।
नायर ने अपने प्रदर्शन से विदर्भ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जीत दिलाई और विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा स्थान दिलाया था।
आंकड़े
सुदर्शन के आंकड़ों पर एक नजर
सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 29 मुकाबले खेले हैं। इसकी 49 पारियों में 39.93 की औसत औसत से 1,957 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 213 रन रहा है।
IPL 2025 में सुदर्शन ने 13 पारियों में 53.16 की औसत से 638 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
जानकारी
अर्शदीप के आंकड़ों पर एक नजर
अर्शदीप ने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 37 पारियों में 30.37 की औसत से 66 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/40 का रहा है।
कार्यक्रम
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
20 जून को लीड्स में होने वाले मुकाबले से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
10 जुलाई को सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
आखिर में सीरीज का चौथा और 5वां मैच 23 जुलाई और 31 जुलाई से खेले जाएंगे।
चौथा टेस्ट मेनचेस्टर और आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा।