#INDvAUS: टी-20 सीरीज़ की इन गलतियों से ज़रूर सीखना चाहेगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ भले ही 1-1 से बराबर हो गई है, लेकिन इसके साथ ही भारतीय टीम का पिछले 22 महीनों से सभी टी-20 सीरीज़ जीतने का सिलसिला भी थम गया।
पहले टी-20 में हार के बाद, दूसरा टी-20 बारिश में धुल गया था, लेकिन तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने सीरीज़ ड्रॉ करा ली।
इसके साथ ही भारतीय टीम की कुछ गलतियां भी सामने निकलकर आई हैं, जिन्हें सुधारने की ज़रूरत है।
भारतीय टीम
विराट कोहली ही हैं नंबर तीन के भरोसेमंद बल्लेबाज़
पहले टी-20 में विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे, और टीम के लिए रन बनाने में फेल रहे थे।
दरअसल विराट ने पहले मैच में अपनी जगह राहुल को नंबर तीन पर भेजा था और टीम पहला मुकाबला हार गई थी।
वहीं तीसरे टी-20 में विराट नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए और अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस गए।
इससे विराट को ये समझना चाहिए कि वह ही नंबर तीन के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं।
टी-20 सीरीज़
फील्डिंग में करना होगा सुधार
इस टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम की फिल्डिंग बेहद खराब रही, जो पहले मैच में भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह भी थी।
इस सीरीज़ में केएल राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया और कई कैच छोड़े। कप्तान विराट कोहली ने भी खुद इस सीरीज़ में औसत फील्डिंग की।
इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम को इस क्षेत्र में अपना पूरा दमखम लगाना होगा।
प्रदर्शन
खलील अहमद नहीं हैं डेथ ओवर के गेंदबाज़
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ भले ही ड्रॉ हो गई है, लेकिन इस सीरीज़ में सभी की नज़रे खलील अहमद के प्रदर्शन पर थी।
इस सीरीज़ में विराट कोहली ने खलील से डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करवाई और खलील काफी महंगे भी साबित हुए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विराट की काफी आलोचना भी हुई।
खलील नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं लेकिन आखिरी के ओवरों के लिए उनके पास विविधता नहीं है।
टी-20
लोकेश राहुल नहीं हैं चार नंबर के बल्लेबाज़
लोकेश राहुल पिछले काफी समय से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
ऐसे में विराट ने राहुल को पूरी सीरीज़ में टीम में जगह दी, जिसको लेकर विराट को क्रिकेट पंडितों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
टी-20 में राहुल का प्रदर्शन शानदार है, लेकिन विराट को यह ध्यान देना चाहिए कि राहुल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ है।
ऐसे में विराट को चार नंबर का भरोसेमंद बल्लेबाज़ ढ़ूंढ़ लेना चाहिए।
भारतीय टीम
अति आत्मविश्वास सही नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरु होने से पहले भारतीय टीम में अति आत्मविश्वास साफ देखा जा सकता था।
भारतीय टीम के अति आत्मविश्वास की वजह थी, ऑस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा फॉर्म।
पिछली सात टी-20 सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में चार रन से मात दे दी थी। जिससे भारतीय टीम की जीत का सिलसिला भी थम गया।
भारतीय टीम को यह समझना चाहिए कि क्रिकेट में अति आत्मविश्वास हमेशा हार की वजह बनता है।