भारतीय टीम अगस्त में 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए करेगी आयरलैंड का दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। क्रिकेट आयरलैंड की ओर से शुक्रवार को घोषित कार्यक्रम में इसकी पुष्टि हुई है। कार्यक्रम के अनुसार, आयरलैंड क्रिकेट टीम मार्च और अप्रैल में बांग्लादेश के दौरे के साथ अपने कैलेंडर की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। आइए आयरलैंड का विस्तृत कार्यक्रम जानते हैं।
बांग्लादेश दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी आयरलैंड टीम
आयरलैंड टीम 18 मार्च से 8 अप्रैल तक बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर सबसे पहले वह 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आखिर में दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। वहां से आयरलैंड टीम सीधे श्रीलंका पहुंचेगी और 16 से 28 अप्रैल के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये दोनों दौरे टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
मई और जून में ऐसा रहेगा टीम का कार्यक्रम
एंड्रयू बालबर्नी के नेतृत्व में टीम 9 से 14 मई तक लंदन के चेम्सफोर्ड में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज ICC विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। इसके बाद टीम 1 से 4 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे पर टीम यदि विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में विफल रहती है तो फिर उसके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।
अगस्त में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा आयरलैंड
भारतीय टीम 18-23 अगस्त तक आयरलैंड के दौरे पर जाएगी और वहां 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद आयरलैंड की टीम 20-26 सितंबर तक 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए फिर से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले साल भी आयरलैंड का दौरा कर 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी और उसे 2-0 से अपने नाम किया था। उस समय हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व किया था।
पिछली सीरीज में सैमसन और हुड्डा ने बनाया था रिकॉर्ड
पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए मैच में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के बीच 176 रन की साझेदारी हुई थी, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी रही है। इन दोनों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी को रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह टी-20 अंतराष्ट्रीय में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही है।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में बेहतरीन है भारत का रिकॉर्ड
भारत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमें टी-20 में अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। 2022 और 2018 में अपने पिछले 2 दौरों में भारत की चार मैच आयरलैंड में ही जीते थे। इसी तरह दोनों टीमें 2009 के ICC टी-20 विश्व कप के दौरान नॉटिंघम में आमने-सामने हुई थी और उसमें भी भारतीय टीम को सफल्ता मिली थी।
"आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसक भारतीय टीम को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे"
भारतीय टीम के दौरे को लेकर क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, "जब एशिया के शीर्ष खिलाड़ी इस अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए आएंगे तो आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसक दुनिया की नंबर एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।" इसी तरह क्रिकेट आयरलैंड के CEO वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, "पुरुष क्रिकेट के मामले में साल 2023 की गर्मी का सत्र किसी जश्न की तरह होगा। स्थानीय प्रशंसकों के लिए यह बहुत ही खास होगा।"