Page Loader
विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
इस बार भारत वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

Jun 29, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन बात की पुष्टी की है। इस बार एशिया कप भी 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज एशिया कप के बाद खेली जाएगी। एशिया कप 17 सिंतबर को समाप्त होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नए मीडिया अधिकार चक्र की शुरुआत भी होगी।

बयान

भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है ये सीरीज

मीडिया अधिकारों पर BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा, "निविदा जल्द ही निकलेगी। हम अगस्त के अंत तक मीडिया अधिकार प्रक्रिया को बंद करने की योजना बना रहे हैं।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। इससे टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने में खासी मदद मिलेगी। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेगी।