
टेस्ट सीरीज के लिए 6 जून को इंग्लैंड रवाना होगा भारतीय टीम का पहला बैच- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच 6 जून को मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकता है।
हालांकि, टेस्ट टीम का चयन अभी नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के प्रस्थान कार्यक्रम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
आइए जानते हैं टेस्ट सीरीज के कैसे रवाना होगी भारतीय टीम।
रवानगी
इस तरह से होगी भारतीय टीम की रवानगी
TOI के अनुसार, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य कोच गंभीर और टेस्ट खिलाड़ियों का पहला बैच 6 जून को इंग्लैंड रवाना होगा और बाकी बैच टीम में चुने गए खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 प्रतिबद्धताओं के आधार पर रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि IPL के लीग चरण के बाद फ्री होने होने वाले खिलाड़ी 6 जून को कोच गंभीर के साथ रवाना हो सकते हैं। बाकी खिलाड़ी छोटे ब्रेक के बाद रवाना होंगे।
सूचना
टीम चयन के बाद दी जाएगी अंतिम जानकारी
अधिकारी ने बताया कि भारत का अधिकतर सहयोगी स्टाफ इस समय देश में नहीं हैं और संभावना है कि वे सीधे इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे।
टेस्ट टीम की घोषणा होते ही खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अंतिम जानकारी दे दी जाएगी।
इसी तरह भारत-A टीम 25 मई से अलग-अलग बैच में इंग्लैंड रवाना होगी। IPL या प्लेऑफ में न खेलने वाले खिलाड़ी पहले रवाना होंगे, जबकि अन्य खिलाड़ी बाद में टीम से जुड़ेंगे।