तीसरा टेस्ट: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए 445 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे राजकोट टेस्ट की अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए। मेजबान टीम से कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) ने शतक लगाए। उनके अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने 63 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट (4/114) अपने नाम किए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही भारत की पारी
कल के स्कोर 326/5 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को कुलदीप यादव (4) के रूप में आज पहला झटका लगा। इसके बाद कल अपना शतक पूरा कर चुके जडेजा भी जल्दी पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल ने टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। अनुभवी अश्विन 37 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जुरेल अपने अर्धशतक (46) से चूक गए। निचले क्रम में जसप्रीत बुमराह ने 26 रन बनाए।
ऐसी रही जडेजा की शतकीय पारी
भारत को पहली पारी में शुरुआती झटके लगे, जिसके कारण जडेजा को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा। भारत के 3 बल्लेबाज 33 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से जडेजा ने रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। वह 225 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान के साथ 204 रन की शानदार साझेदारी भी की।
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
पारी का 112वां रन बनाते ही जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े को पार करने वाले 15वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने पहला टेस्ट 2012 में खेला था। उन्होंने 18 टेस्ट में 35.71की औसत से 1,000 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड पहला ऐसा देश है, जिसके खिलाफ जडेजा ने अपने 1,000 रन पूरे किए हैं।
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
पहली पारी में रोहित ने 196 गेंद का सामना करते हुए 131 रन बनाए। उन्हें वुड ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा। रोहित ने यह शतक 36 साल और 291 दिन की उम्र में जड़ा। वह टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने विजय हजारे (36 साल और 278 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
सरफराज ने पहली पारी में किया प्रभावित
सरफराज ने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही प्रभावित किया। उन्होंने 66 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने मैच के पहले दिन के दौरान 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इस मामले में उन्होंने हार्दिक पांड्या (48 गेंदो में श्रीलंका के खिलाफ) की बराबरी की थी।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से वुड ने 4 विकेट लिए। अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले वुड ने यशस्वी जायसवाल, रोहित, शुभमन गिल और बुमराह के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए। अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट अपने नाम किया। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हर्टले ने 1 विकेट हासिल किया और लेग स्पिनर रेहान अहमद के खाते में 2 विकेट आए। जो रूट ने जडेजा के रूप में अपना इकलौता विकेट लिया।