चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए भारतीय टीम ने जीता खिताब, आंकड़ों में जानिए सफर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर भारतीय क्रिकेट टीम ने कब्जा जमाया।
दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 251/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (76) और श्रेयस अय्यर (48) की पारियों की मदद से 49 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
दिलचस्प रूप से भारतीय टीम ने इस संस्करण में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है।
ग्रुप
ग्रुप-A में शीर्ष पर रही थी भारतीय टीम
भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की थी।
इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 44 रन से हराया था।
इस ग्रुप से भारत ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स केरी (61) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 264/10 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने शुभमन गिल (8) और रोहित शर्मा (28) के विकेट जल्दी खो दिए।
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियां खेलीं। अंत में केएल राहुल (42*) और हार्दिक पांड्या (28) ने टीम को जीत दिलाई।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
भारत की ओर से इस संस्करण में सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए।
विराट कोहली ने 5 पारियों में 54.50 की औसत और 82.88 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक भी लगाया।
गिल ने 5 पारियों में 47.00 की औसत से 188 रन बनाए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 3 मैचों में 15.11 की औसत और 4.53 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया।
मोहम्मद शमी ने 5 पारियों में 25.88 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ ही 9 सफलताएं हासिल की।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सभी 5 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 31.85 की औसत से 7 विकेट चटकाए।