WTC 2023-25 में समाप्त हुआ भारतीय टीम का सफर, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जाने का सपना टूट गया।
भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दूसरी तरफ मुकाबला जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
इस बीच WTC 2023-25 में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
तालिका
भारत ने इस चक्र में जीते 9 टेस्ट
भारत ने WTC 2023-25 में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 9 मैच जीते और 8 में शिकस्त का सामना किया। भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में 50.00 प्रतिशत अंक हासिल किए और शीर्ष-2 में टीमों में शामिल नहीं हुए।
वहीं, फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल 66.67 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया के अब 61.46 प्रतिशत अंक हो गए हैं।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू किया था अपना तीसरा WTC चक्र
भारतीय टीम ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता।
सीरीज के पहले टेस्ट में 141 रन से जीत दर्ज करने वाली मेहमान टीम ने दूसरा टेस्ट ड्रॉ खेला।
इसके बाद दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ने सीरीज को 1-1 से ड्रॉ खेला। पहले सेंचुरियन टेस्ट में पारी की हार झेलने वाली भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज की थी।
घरेलू सीरीज
इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घर पर जीती टेस्ट सीरीज
भारत ने फरवरी-मार्च 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट की मेजबानी की और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद बचे हुए 4 टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
सितंबर 2024 में भारतीय टीम ने अपने घर पर खेलते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2-0 से हराया था।
न्यू
न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा भारत का खेल
इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम WTC के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी।
अच्छी लय में चल रही भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की चुनौती को पार करने में असफल रही।
कीवी टीम ने भारत में तीनों टेस्ट जीतकर भारत को बड़ा झटका दिया। न्यूजीलैंड ने ही भारत के लम्बे समय से अपने घर पर अजेय रहने के सिलसिले को तोड़ दिया था।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया बाहर
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई।
इसके बाद पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट को कंगारू टीम ने जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की।
सीरीज का तीसरा ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के खलल के बीच ड्रॉ रहा।
इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में हुए आखिरी 2 टेस्ट में भारतीय टीम ने निराश किया और आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।
रन
इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस चक्र में भारत से सर्वाधिक रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए।
इस युवा सलामी बल्लेबाज ने WTC 2023-25 में 19 टेस्ट खेले, जिसमें 52.88 की औसत के साथ 1,798 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए।
उनके बाद शुभमन गिल ने 37.38 की औसत के साथ 972 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल थे।
रोहित शर्मा ने 17 टेस्ट में 28.80 की औसत से 864 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए।
विकेट
इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
WTC 2023-25 में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए। इस तेज गेंदबाज ने 15 टेस्ट में 15.09 की औसत के साथ 77 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए।
रविचंद्रन अश्विन ने 14 टेस्ट में 24.55 की औसत के साथ 63 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए।
रविंद्र जडेजा ने 15 टेस्ट में 23.43 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए।