Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानिए पहले तीन का हाल

महिला टी-20 विश्व कप: चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानिए पहले तीन का हाल

लेखन Neeraj Pandey
Feb 27, 2020
04:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरूवार को न्यूजीलैंड को हराते हुए 2020 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस बार के टूर्नामेंट में भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। टी-20 विश्व कप का यह सातवां संस्करण है और भारत ने चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आइए जानते हैं अब तक सेमीफाइनल में कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन।

2009

पहले महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था भारत

2009 में पहली बार महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन कराया गया। भारत ने ग्रुप स्टेज के तीन में से मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एमी वॉटकिंस (89) की बदौलत 145/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अंजुम चोपड़ा, मिथाली राज और पूनम राउत की मौजूदगी वाली भारतीय बल्लेबाजी 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी थी।

2010

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा भारत

2009 के बाद 2010 में भी भारत ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बार भी उन्होंने तीन में से दो ग्रुप स्टेज मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 119/5 का स्कोर ही बना सकी। पूनम राउत ने सबसे ज़्यादा 44 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अलेक्स ब्लैकवेल (61) की शानदार पारी की बदौलत 18.5 ओवरों मेें सात विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

2018

पिछले संस्करण में भी सेमीफाइनल हारी थी भारतीय टीम

2018 में हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार लय दिखाई और अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस बार उनका सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 112 के स्कोर पर सिमट गई। स्मृति मंधाना ने सबसे ज़्यादा 34 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने एमी जोंस (53*) और नताली स्काइवर (52*) की शानदार पारियों की बदौलत आठ विकेट से मैच जीत लिया था।

उम्मीद

क्या इस बार फाइनल में जाएगी भारतीय टीम?

महिला टी-20 विश्व कप इतिहास में भले ही भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा न रहा हो, लेकिन इस विश्व कप में भारत के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए उनके फाइनल में जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है। जहां शफाली वर्मा तीन मैचों में 114 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दे रही हैं, वहीं पूनम यादव तीन मैचों में आठ विकेट लेकर अभी इस टी-20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

जानकारी

5 मार्च को खेला जायेगा पहला सेमीफाइनल

महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जायेगा। ग्रुप-A की भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे शुरू होगा।

रिकॉर्ड

टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी

भारत के लिए महिला टी-20 विश्व कप में मिथाली राज ने 24 मैचों में सबसे ज़्यादा 726 रन बनाए हैं। पूनम यादव 16 मैचों में सबसे ज़्यादा 26 विकेट ले चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर टी-20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा 28 मैच खेलने वाली भारतीय हैं। 2014 टी-20 विश्व कप के पांच मैचों में मिथाली ने 208 रन बनाए थे जो एक टी-20 विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।