
दो मैचों की सीरीज़ में पहला टेस्ट हारने के बाद ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से पीछे है। दौरे का दूसरा और अंतिम टेस्ट 29 फरवरी से खेला जाएगा।
भारतीय टीम सीरीज़ बराबर करने के लिए इसे जीतने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर काबिज भारतीय टीम इस मैच में दबाव में होगी।
इससे पहले आइए जानते हैं दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।
जानकारी
पहला मैच हारने के बाद केवल दो बार सीरीज़ ड्रॉ करा पाया है भारत
दो मैचों की सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद केवल दो ही बार भारत सीरीज़ ड्रॉ करा पाया है। चार बार उन्हें सीरीज़ गंवानी पड़ी है जिसमें दो बार वे क्लीन स्वीप हुए हैं।
1998/99
पाकिस्तान के खिलाफ की थी सीरीज़ बराबर
1998/99 में पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी। दौरे के पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 212 रनों से जीत हासिल कर सीरीज़ बराबर कर ली थी। दूसरे टेस्ट में अनिल कुंबले का अहम योगदान रहा था।
कुंबले ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था और मुकाबले में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे।
2000
दो मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को किया क्लीन स्वीप
2000 में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को दो मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था।
मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया था।
दूसरे टेस्ट में भारत को पहली पारी में 158 पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 479 रन बनाए और मुकाबला पारी और 79 रनों से अपने नाम किया था।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर क्लीन स्वीप से बची थी भारतीय टीम
2001 के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया था। दूसरे टेस्ट में 395 के टार्गेट का पीछा करते हुए भारत ने 96 ओवर बल्लेबाजी करके मुकाबला ड्रॉ कराया था।
2002
जब न्यूजीलैंड में क्लीन स्वीप हुआ भारत
दिसंबर 2002 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को दो मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
पहले टेस्ट में भारत 161 और 121 पर ऑल आउट हुआ और न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।
दूसरे टेस्ट में भारत पहली पारी में 99 पर सिमट गया तो उन्होंने न्यूजीलैंड को भी 96 पर समेट दिया। लेकिन दूसरी पारी में भी भारत 154 रन ही बना सका और न्यूजीलैंड ने चार विकेट से मैच जीत लिया।
2010
पारी से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को पारी से हराया
फरवरी 2010 में भारत दौरे के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला (253) और जैक्स कैलिस (173) की बदौलत पहली पारी 558/6 पर घोषित की।
भारत पहली पारी में 233 और दूसरी में 319 पर ऑल आउट हुआ और अफ्रीका ने पारी और छह रन सेे मैच अपने नाम किया था।
दूसरे टेस्ट में भारत ने 643/6 के स्कोर पर पारी घोषित करके मुकाबला पारी और 57 रनों से जीत लिया था।
2014
पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर 1-0 से हारा भारत
फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 503 रन बनाए जिसके जवाब में भारत 202 पर सिमट गया।
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 105 पर सिमटा और 407 के टार्गेट का पीछा करते समय भारत 366 रन ही बना सका और मैच हार गया।
दूसरे मुकाबले मेें न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 192 और दूसरी पारी में 680/8 रन बनाए तो भारत ने 438 और 166/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला ड्रॉ करवा दिया।