Page Loader
#IndvsAus: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच, रोहित ने यहीं लगाया था पहला दोहरा शतक

#IndvsAus: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच, रोहित ने यहीं लगाया था पहला दोहरा शतक

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2020
08:51 pm

क्या है खबर?

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज की थी। सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। एक नजर डालते हैं इस स्टेडियम पर भारत द्वारा खेले गए आखिरी पांच वनडे मैचों पर।

#1

युसुफ पठान ने जिताया भारत को हाई-स्कोरिंग मुकाबला

सात दिसंबर, 2010 को न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स फ्रैंकलिन (98) की बदौलत 315/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 108 के स्कोर पर गौतम गंभीर (27), विराट कोहली (0), युवराज सिंह (20) और पार्थिव पटेल (53) के विकेट गंवा दिए थे। युसुफ पठान ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रनों की शानदार पारी खेली और सौरभ तिवारी (37*) के साथ भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी।

#2

भारत और इंग्लैंड ने खेला हाई-स्कोरिंग टाई

विश्व कप 2011 के ग्रुप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर (120) ने शानदार पारी खेली तो वहीं गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने भी अर्धशतक लगाए। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन एंड्रयू स्ट्रॉस (159) ने एक छोर पर अदभुत पारी खेली। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुनफ पटेल ने उन्हें 13 ही बनाने दिया और मुकाबला टाई हो गया।

#3

आयरलैंड के खिलाफ युवराज ने किया धमाल

छह मार्च, 2011 को आयरलैंड के खिलाफ खेला गया 2011 विश्व कप का यह मुकाबला पूरी तरह से युवराज सिंह के नाम रहा। ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड (75) की शानदार पारी के बावजूद आयरलैंड 207 के स्कोर पर सिमट गया। युवराज सिंह ने 10 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए। बल्लेबाजी में युवराज ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई।

#4

रोहित शर्मा ने लगाया अपना पहला वनडे दोहरा शतक

2 नवंबर, 2013 को खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 383/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली और वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया। जवाब में जेम्स फॉकनर के 73 गेंदों में 116 रनों की तेज पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 57 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

#5

फिंच-वॉर्नर से हारा भारत

28 सितंबर, 2017 को खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334/5 का स्कोर खड़ा किया। डेविड वॉर्नर (124) और आरोन फिंच (94) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। जवाब में अजिंक्या रहाणे (53) और रोहित शर्मा (65) ने 106 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। केदार जाधव (67) ने भी कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मुकाबला जीत लिया।