
विश्व कप 2019: अलग रंग की अवे जर्सी में खेल सकती है भारतीय क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
30 मई से शुरु हो रही ICC विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम दो जर्सी पहनती हुई दिखाई दे सकती है।
एक रोमांचक डेवलेपमेंट में भारत के दो मैचों को अवे मैच के रूप में रखा गया है और इसी कारण भारतीय टीम इन मैचों में अलग किट में खेलती हुई नजर आएगी।
अन्य मैचों में भारतीय टीम ऑफिशियल ब्लू किट में ही खेलती नजर आएगी। जानें, आखिर क्या है दो जर्सी में खेलने का माजरा।
कारण
क्या है भारतीय टीम के दो जर्सी पहनने का कारण?
भारतीय टीम के दो जर्सी पहनने के पीछे का कारण है कि टूर्नामेंट में तीन अन्य देशों की टीमें भी ब्लू जर्सी में खेलती हुई नजर आएंगी।
दूसरी भारतीय जर्सी में औरेंज कलर का इस्तेमाल किया जाएगा और भारतीय टीम इस जर्सी को इंग्लैंड तथा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने मैचों के दौरान पहनेगी।
श्रीलंका के खिलाफ होम टीम घोषित किए जाने के बाद भारतीय टीम अपनी ट्रेडिशनल ब्लू जर्सी में ही खेलती नजर आएगी।
हरी जर्सी
हरी जर्सी वाली टीमों को भी खोजना होगा विकल्प
पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों को भी दूसरी जर्सी के बारे में विचार करने की जरूरत होगी क्योंकि इन तीनों देशों की जर्सी हरे रंग की है।
इन टीमों को भी विकल्प खोजने की जरूरत है क्योंकि जब ये आपस में भिड़ेंगी तो इनकी जर्सी एक रंग की ही हो जाएगी।
वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को अपनी जर्सी को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनकी जर्सी किसी भी देश से नहीं मिलती है।
जानकारी
कैसी दिखेगी भारतीय टीम की दूसरी जर्सी?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम की दूसरी जर्सी में गहरे नीले रंग के शेड्स होंगे तो वहीं बाहों और पीछे की तरफ पूरी तरह से नारंगी रंग दिखाई देगा।
विश्व कप
5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा भारत
भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के साथ ICC विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
10 टीमों के इस इवेंट में भारतीय टीम जीत के साथ आगाज करने की कोशिश करेगी।
ICC चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 के बाद से भारतीय टीम ने गजब का क्रिकेट खेला है और वे मोमेंटम को जारी रखने की कोशिश करेंगे।
भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि टीम का औरेंज अवतार उनके लिए लकी साबित हो।