Page Loader
पिछले छह सालों में ICC टूर्नामेंट्स में चार सेमीफाइनल और चार फाइनल गंवा चुका है भारत

पिछले छह सालों में ICC टूर्नामेंट्स में चार सेमीफाइनल और चार फाइनल गंवा चुका है भारत

लेखन Neeraj Pandey
Mar 09, 2020
05:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद से पुरुष और महिला दोनों में मिलाकर भारत ICC खिताब नहीं जीत सका है। इस दौरान ऐसा भी नहीं रहा है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो क्योंकि वे सेमीफाइनल और फाइनल तक भी पहुंचे हैं। एक नजर डालते हैं 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद भारत द्वारा हारे गए ICC नॉकआउट मुकाबलों पर।

टी-20 विश्व कप

2014 और 2016 में टी-20 विश्व कप में चूकी भारतीय टीम

श्रीलंका में खेले गए 2014 टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को श्रीलंका ने हराया था। मुकाबले में विराट कोहली ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन अंत समय में युवराज सिंह ने काफी गेंदे झेली और भारत ज़्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। 2016 टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। विंडीज टीम ने 192 के स्कोर को हासिल कर लिया था।

2015 विश्व कप

2015 विश्व कप सेमीफाइनल और चैंपियन्स ट्रॉफी में भी बिखरी भारतीय टीम

2011 में विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम अपने टाइटल को डिफेंड करते समय सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय बल्लेबाजी दबाव में बुरी तरह बिखर गई। इसी प्रकार 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और 339 के स्कोर का पीछा करते हुए उन्हें 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व कप 2019

पिछले साल विश्व कप में भी सेमीफाइनल हारा भारत

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अदभुत प्रदर्शन करती हुई सेमीफाइनल मेें पहुंची थी। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 के टार्गेट के सामने भारतीय बल्लेबाज एकदम से लड़खड़ा गए और भारत ने पांच रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। रविंद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें 18 रनों से हार झेलनी पड़ी।

महिला टीम

2017 और 2018 में नॉ़कआउट मुकाबले में हारी महिला टीम

2017 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 229 के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम एक समय 191/3 के स्कोर पर थी। पूनम राउत (86) के आउट होते ही भारत ने 28 रन के अंदर अपने सात विकेट गंवा दिए और नौ रनों से मुकाबला गंवा बैठी। 2018 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ही खिलाफ भारतीय टीम आठ विकेट से हारी थी।

जानकारी

एक बार फिर फाइनल में हारी भारतीय टीम

महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में भी भारतीय महिला टीम एकदम से बिखर गई। 185 के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारत 99 रन ही बना सका और एक बार फिर खिताब उनके हाथों में आते-आते रह गया।