भारत ने साल 2013 से नहीं जीता कोई ICC टूर्नामेंट, अब तक 9 बार गंवाई ट्रॉफी
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार 9वीं हार है। भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम की हार
भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप 2014 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 95 रन) भी हार गई थी। उसके बाद टीम को टी-20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल, 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल (बनाम न्यूजीलैंड, 18 रन) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था।
ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम की हार
भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम के खाते में हार आई थी। भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक 2 ही बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था।