Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने फील्डिंग में की खूब गलतियां, टीम को हुआ बड़ा नुकसान
भारतीय टीम से हुई बड़ी गलतियां (फोटो: ट्विटर/@BCCIWomen)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने फील्डिंग में की खूब गलतियां, टीम को हुआ बड़ा नुकसान

Feb 23, 2023
08:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते समय खूब गलतियां की। मेग लैनिंग को 2 और बेथ मूनी को एक जीवनदान दिए गए। मूनी को 32 के स्कोर पर जीवनदान मिला और वह 56 रन बनाकर आउट हुईं। लैनिंग को 1 और 9 के स्कोर पर जीवदान मिले और वह 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। लैनिंग को दोनों मौके ऋचा घोष ने दिए थे।

गलती

2020 के फाइनल में भी भारत ने की थी ऐसी ही गलतियां

2020 टी-20 विश्व कप के फाइनल में भी भारत ने ऐसी ही गलतियां की थीं और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। 2020 में एलिसा हीली को 9 और मूनी को 8 के स्कोर पर जीवनदान मिला था। हीली ने 75 और मूनी ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी। शफाली वर्मा ने दोनों मैच में ही कैच टपकाए और दोनों में ही बल्ले से भी विफल रहीं।