Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे में स्लो-ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
भारतीय टीम पर लगाया गया जुर्माना (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे में स्लो-ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय क्रिकेट टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने जुर्माना लगाया है। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। पहले मैच में भारतीय टीम तय समय पर एक ओवर पीछे पाई गई थी और इसी कारण उनके ऊपर मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

जुर्माना

भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

ICC ने बीते रविवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। भारत की टीम ने पहले वनडे में निर्धारित समय तक एक ओवर कम फेंका था, जिसके चलते मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम पर मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान शिखर धवन ने टीम पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।

नियम

यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम

ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।

अपराध

लगातार धीमी ओवर गति के कारण भारत पर लग रहे हैं जुर्माने

भारतीय टीम लगातार धीमी ओवर गति की दोषी पाई जा रही है। इस साल अब तक टेस्ट में भारतीय टीम पर दो बार इस कारण से जुर्माना लग चुका है। साल की शुरुआत में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक अंक भी गंवाया था। पिछले महीने ही इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम पर 40 प्रतिशत मैचफीस और टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंकों का जुर्माना लगा था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पहले मैच में तीन रन से जीतने वाली भारतीय टीम ने बीती रात खेले गए दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत हासिल की है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं बार वनडे सीरीज जीत ली है।