बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इन 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ने 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि भारतीय टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट में 3 प्रमुख स्पिनरों के साथ उतर सकती हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अक्षर पटेल बेंच पर आ सकते हैं नजर
PTI के मुताबिक, भारतीय टीम पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस स्थिति में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाएगा। बता दें कि अक्षर ने अपना पिछला टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था। उस मैच में उन्होंने 27 रन और 45 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए थे।
दलीप ट्रॉफी में शानदार लय में दिखे थे अक्षर पटेल
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने इंडिया-D की ओर से खेलते हुए इंडिया-C के खिलाफ पहली पारी में 86 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था। हालांकि, उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसा रहा है अक्षर और कुलदीप का टेस्ट करियर
अक्षर ने अब तक भारत की ओर से 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 35.88 की औसत के साथ 646 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 19.34 की औसत के साथ 55 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप ने 12 टेस्ट में 21.05 की औसत के साथ 53 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
अब तक टेस्ट में भारत को नहीं हरा सका है बांग्लादेश
अब तक बांग्लादेश की टीम टेस्ट प्रारूप में भारत को नहीं हरा सकी है। अब तक दोनों टीमें कुल 13 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 11 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है।