वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धोनी टीम से बाहर
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पांड्या को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 4 नवंबर से खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20, 4 नवंबर को कोलकाता में, दूसरा टी-20, 6 नवंबर को लखनऊ में और तीसरा टी-20, 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 21 नवंबर से खेली जाएगी। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहला टी-20, 21 नवंबर को गाबा में, दूसरा टी-20, 23 नवंबर को मेलबर्न में और तीसरा टी-20 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव और शाहबाज नदीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और उमेश यादव