न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, इन्हें मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार रात को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई, जबकि टी-20 टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। इसी तरह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और केएस भरत जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक। टी-20 सीरीज: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
पृथ्वी शॉ को मिला तिहरे शतक का इनाम
रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक (379) लगाने वाले पृथ्वी शॉ को इसका इनाम मिला है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह दी गई है। इसी तरह ऋषभ पंत के दुघर्टना में घायल होने के कारण केएस भरत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। टी-20 सीरीज के लिए जितेश शर्मा को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों सीरीज नहीं खेलेंगे राहुल और अक्षर
बल्लेबाज राहुल और ऑलराउंडर अक्षर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दोनों ही सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली है। BCCI की ओर जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पारिवारिक कारणों के चलते सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा 21 जनवरी को रायपुर और तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसी तरह तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची, दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा टी-20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जानी वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9-13 फरवरी को नागपुर, दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी तक दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम बाद में चुनी जाएगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का सीरीज जीतना जरूरी है।